ऐसा लगता है 'बोल न आंटी' गाना कहीं इस साल का सबसे हिट गाना न बन जाये क्यूंकि जिस तरह से इस गाने को लेकर विवाद हो रहा है , उसके खिलाफ और समर्थन में बहुत सारे लोग उतरने लगे हैं | मशहूर रैप सिंगर रफ़्तार ने ओमप्रकाश को लेकर जो विचार प्रकट किये हैं उसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है |
Subscribe Hot Indian News for new all around India and world.